तीन दिवसीय वर्धमान पब्लिक विद्यालय शिवाड़ इंटर क्लास टूर्नामेंट दिगंबर जैन समाज शिवाड़ एवं वर्धमान पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में प्रारंभ हुए। विनय कुमार जैन ने बताया कि शनिवार सुबह वर्धमान मैरिज गार्डन में मुख्य अतिथि चैथ का बरवाड़ा पंचायत समिति प्रधान संपत पहाड़िया अतिथि कमलेश पहाड़िया, सुरेंद्र कुमार जैन, प्रेम प्रकाश शर्मा, माणक चंद जैन ने मां शारदा महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर खेलों का शुभारंभ किया। उससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गाया एवं पीटी की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संपत पहाड़िया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया एवं कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं हारने वाले को कभी निराश नहीं होना चाहिए आज हार गया तो वह कल जरूर जीतेगा। प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इसलिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।
माणक चंद जैन ने छात्र-छात्राओं को कहा कि असली प्रतिभा तो गांव में हैं इन्हें बढ़ावा देने के लिए सरकार ने खेलों का आयोजन कर गांव में खेल को बढ़ावा मिलने तथा आपसी सद्भावना व भाईचारा बने रहने के लिए यह किया है। इस मौके पर आज खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, डिस्क थ्रो और100 मीटर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।