सवाई माधोपुर: राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर द्वारा आज मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय निःशक्तता दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए चल रहे पाँच दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। सर्वप्रथम संग्रहालय की वैज्ञानिक सुस्मिता नामाता द्वारा इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। इसी श्रृंखला में दिनांक 26 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक विशिष्ट बच्चों (मूक-बधिर, मन्द बुद्धि, शारीरिक विकलांग एवं दृष्टिहीन) हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस कार्यक्रम में जिले के दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए कार्य कर रही संस्थाए चेतना दिव्यांग विद्यालय, मुस्कान पुनर्वास केंद्र, यश पुनर्वास केंद्र, संकल्प पुनर्वास केंद्र तथा विवेक वर्धनी, सवाई माधोपुर के लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संग्रहालय के अनुभवी कलाकार प्रमोद कुमार कश्यप एवं प्रतिरूपणकार रंजीत कुमार बोर द्वारा विशिष्ट बच्चों को कोलाज आर्ट, ड्राइंग आदि सिखाया गया। सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।
इन सभी विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई कृतियों को आज अंतर्राष्ट्रीय निःशक्तता दिवस के अवसर पर संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आरती भदोरिया, रिटायर्ड प्रोफेसर, गोरमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज, सवाई माधोपुर एवं विशिष्ट अतिथि लखपत मीना, डिप्टी डाइरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ फ्लॉरिकल्चर, सवाई माधोपुर उपस्थित रहे।
जिनके द्वारा दिव्यांग बच्चों को ज्ञानबर्धक जाकारियाँ दी गई। इसके बाद संग्रहालय द्वारा सवाई माधोपुर के विभिन्न विशिष्ट विद्यालयों के साथ मिलकर आयोजित प्रतियोंगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किये गये। अन्त में संग्रहालय कि वैज्ञानिक सुस्मिता नामाता ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।