अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 1 अक्टूबर रविवार को वरिष्ठ नागरिक संस्थान जिला सवाई माधोपुर ने हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया।
संस्थान के प्रचार प्रसार मंत्री अनिल सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान के प्रदेश मंत्री जिला अध्यक्ष सुरेश सौगानी द्वारा मां सरस्वती को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रमेश चंद्र जैन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने वरिष्ठ नागरिक दिवस की जानकारी देते हुए उसके मनाए जाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों का स्वागत सम्मान की कड़ी में कल्याण चंद्र गुप्ता का सम्मान किया गया। रमेश चंद्र जैन द्वारा कल्याण चंद्र गुप्ता की खूबियां, योग्यताओं उनका संस्थान के प्रति योगदान आदि के बारे में विस्तार से बताया।
संस्थान के कोषाध्यक्ष हुकुमचंद गुप्ता द्वारा तिलक लगाकर, संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटे लाल गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर एवं सुरेश सोगानी द्वारा शाॅल ओढ़ाकर कल्याण चंद्र गुप्ता का सम्मान किया। इस अवसर पर कल्याण चंद्र गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बचपन से ही व्यस्त रहने की आदत है मैं सदैव कार्यो में व्यस्त रहता हूं।
चाहे वह धार्मिक हो सामाजिक को अथवा मेरा व्यक्तिगत कार्य हो। इसी अवसर पर उपस्थित सभी वरिष्ठजनों का कुमकुम का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर संगठन मंत्री रामदयाल मथुरिया द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की दिनचर्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नवनियुक्त महामंत्री गिरिराज नामा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने इस अवसर पर मधुर संगीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा महामंत्री गिर्राज नामाद्वारा की गई।