अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थानीय संघ सवाई माधोपुर द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। स्काउट गाइड सचिव महेश सेजवाल ने बताया कि स्काउट गाइड ने रैली के माध्यम से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, बाल विवाह नहीं करने, कन्या भ्रुण हत्या नहीं करने, बेटा – बेटी एक समान आदि का संदेश दिया। रैली कुतलपुरा जाटान स्कूल, शिव मंदिर, अम्बेडकर कॉलोनी, रेल्वे कॉलोनी, सुभाष नगर, गोपालपूरा होते हुए पुनः शिव मंदिर पर समापन हुआ।
इसी प्रकार गिल्ड ऑफ सर्विस संस्था सुभाष कॉलोनी में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र के परामर्श दाताओं द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजकीय सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास बजरिया में मौहल्ला बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में विद्या यादव काउन्सलर ने बलिकाओं को महिला अधिकारों एवं घरेल हिंसा एक्ट 2005 की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्र के दिलीप कुमार, समता जैन, छात्रावास अधीक्षक वन्दना सिंह एवं छात्राएं आदि मौजूद रहे।

इसी प्रकार महाराजा हम्मीर महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौथ का बरवाड़ा सरपंच सीता देवी व वार्ड पंच सद्दाम लाहोरी रहे। कार्यक्रम में जमवाय एजुकेशन ट्रस्ट के चेयर पर्सन एडवोकेट सुरेंद्र सिंह राजावत ने कहा प्राचीन समय में हमारे देश में महिलाओं को सम्मान दिया जाता था। गार्गी और मैत्रयी सहित अनेक विदुषी नारियां युगों-युगों से लोक जन को प्रेरणा देती आ रही है। सरपंच सीता देवी ने बताया कि आज उच्च पदों पर महिलाएं बैठी हुई है, जो उत्कृष्ट कार्य कर रही है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वार्ड पंच सद्दाम लाहोरी ने कहा कि पढ़ लिख कर महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
महिला दिवस पर निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं निबंध प्रतियोािगता आयोजित की गई। जिसमें महिलओ और बालिकाओं ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया। खुशी महिला सेवा समिति की सचिव अनिता गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला अधिकार विभाग के संरक्षण अधिकारी राजेंद्र कुमार रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा महिला दिवस प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पुरस्कृत किया गया और खुशी सेवा समिति एवं नेहरू महिला मंडल ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडवोकेट कृतिका शुक्ला रही खुशी सेवा समिति सचिव अनिता गर्ग द्वारा एडवोकेट कृतिका शुक्ला का सम्मान किया गया।