Wednesday , 21 May 2025
Breaking News

आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा के दौरान बन्द रहेगा इंटरनेट

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 को पूर्ण सजगता, सतर्कता एवं पारदर्षिता से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राधीक्षकों एवं फ्लाइंग स्केवेड के सदस्यों की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक जीतेन्द्र सिंह नरूका की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान राज्य अधिनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन जिले के 43 परीक्षा केन्द्रों पर होगा जिसमें 10 हजार 818 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 1 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान वाईफाई एवं इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के संचालन में किसी भी गतिविधि में अनुचित साधन का उपयोग पूर्णतया निषिद्ध एवं कठोर दण्ड से दण्डनीय है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में परीक्षार्थी व कार्मिक द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग व नकल जैसी अवांछित गतिविधियां पायी जाने पर न्यूनतम 10 वर्ष किन्तु आजीवन कारावास तक के दण्ड एवं न्यूनतम 10 लाख रूपए जो 10 करोड़ रूपए तक हो सकता है तक जुर्माने का प्रावधान है। ऐसे अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थी को भर्ती परीक्षा देने से वर्जित भी किया जाएगा।

 

Internet will remain closed during RAS preliminary exam

 

परीक्षार्थी क्या लाएं:- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में केवल तीन चीजे नीला बाॅल पेन, प्रवेश पत्र एवं मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अतिरिक्त कोई भी सामग्री नहीं लेकर आएगा।

 

ड्रेस कोड:- पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट-टी-शर्ट व पैरा में हवाई चप्पल पहनकर आएगा। वहीं महिला अभ्यर्थी आधी आस्तीन का ब्लाउज या कुर्ता व पैरों में चप्पल पहनकर आएंगी। उन्हें किसी प्रकार के जेवर-गहने पहनने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी अभ्यर्थी को मौजे, टाई, चश्मा पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार का मोबाइल सेलुलर फोन, पेजर, घड़ी व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक्स डिवाइस लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा से 1 घण्टा पूर्व प्रातः 10 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात आने वाले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि परीक्षा के महत्व एवं गोपनीयता की दृष्टि से परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु पुख्ता पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कोषालय से परीक्षा केन्द्र तक परीक्षा सामग्री पहुंचाने के लिए पुलिस गार्ड की पुख्ता व्यवस्था है। वहीं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की संख्या केन्द्रों की संवेदनषीलता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने व मोबाईल फोन प्रतिबंध की पालना सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त पुलिस दल परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किया जाएगा। इसके अतिरिकत जिला मुख्यालय पर पुलिस गश्ती दलों का गठन भी किया गया जो परीक्षा केन्द्रों पर तैनात पुलिस कर्मियों की चैकिंग करने के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस दल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Kotwali Police Sawai Madhopur News 20 May 25

अ*वैध हथ*कढ़ श*राब के साथ एक आरोपी गिर*फ्तार

अ*वैध हथ*कढ़ श*राब के साथ एक आरोपी गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली …

Fire Forest Office Khandar police sawai madhopur news 20 May 25

वन विभाग कार्यालय में आग लगाने वाले आरोपी को पकड़ा

वन विभाग कार्यालय में आग लगाने वाले आरोपी को पकड़ा     सवाई माधोपुर: खंडार …

Bamanwas Police Sawai Madhopur News 20 May 25

2 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का ला*लच देकर 41 लाख रुपए ठ*गे

2 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का ला*लच देकर 41 लाख रुपए ठ*गे     …

Fire broke out in a factory located in RICO Industrial Area gangapur city

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान     सवाई …

teacher gifted a water cooler in bamanwas sawai madhopur

शिक्षक ने लगवाया वाटरकूलर 

सवाई माधोपुर: बामनवास उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर में भामाशाह एवं वरिष्ठ अध्यापक भौमपाल शर्मा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !