लोकसभा आम चुनाव- 2019 के तहत मंगलवार को जिला कलेक्टर कक्ष में अन्तर्राज्यीय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा तथा मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कलेक्टर बसन्त कुर्रे तथा श्योपुर के ही जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर पंकज ओझा, सवाई माधोपुर उपखण्ड अधिकारी रघुनाथ खटीक तथा खण्डार उपखण्ड अधिकारी रतनलाल अटल उपस्थित रहे।
बैठक में अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्र के दोनों कलेक्टर और एसपी सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक सीमा क्षेत्र आयोजित किया जाना तय हुआ। बैठक में अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में पोलिंग बूथ के संबन्ध में तथा बोर्डर एस.एस.टी व चूंगी नाका लगाना, आवागमन के रास्तों पर गश्त बढ़ाना, सीमा से लगे हए क्षेत्र के संबधित एसडीएम, तहसीलदार, डिप्टी एसपी आदि की बैठक करवाना, सीमा पर नाव तथा मोटर से चलने वालों रास्तों के चिन्हीकरण करने आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने कहा कि बोर्डर एरिया के गावों के सरपंच एक दूसरे के क्षेत्र में विजिट करवाई जाए। सवाई माधोपुर और श्योपुर दोनों ही कलेक्टर ने अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में आपसी समन्वय से भयमुक्त, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए चर्चा की।