जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व दीपक खण्डेलवाल पुलिस उपाधीक्षक शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय पर मानटाउन थाना प्रभारी महेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में क्षेत्र से चोरी की गई बोलरो के सम्बन्ध में जगदीश प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक मय टीम द्वारा 13 दिसम्बर को वाहन की तलाश पर लालसोट रोड़ रिवाली तिराहा मण्डावरी जिला दौसा से आरोपी रिंकू उर्फ प्रवीण उर्फ अभिनेश पुत्र कैशाराम मीना निवासी लालपुर थाना महुआ जिला दौसा को मय चोरी की बोलेरो के गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गीताराम मीना ने 1 दिसम्बर को शिकायत दर्ज करायी कि 30 नवम्बर की शाम करीब 9 बजे मीना कॉलोनी स्थित घर के बाहर अपनी बोलेरो नम्बर आरजे 25 यूए 2855 को खड़ा किया था जिसे रात्रि को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।
इस मामले में चोरी गई बोलेरो की तलाश हेतु टीम गठित की गई व सीसीटीवी फुटेज देखे गये। सीसीटीवी में घटना में प्रयोग में एक स्विफ्ट वीडीआई गाड़ी काम में ली गई। जिसके नम्बर फर्जी नम्बर पाये गये। जिस पर टोल नाकों से फुटेज प्राप्त कर तकनीकी टीम की मदद से प्रकरण में चोरी गयी बोलेरो व चोर को पकड़ा गया। आरोपी पीसी रिमाण्ड पर है। जिससे घटना में शामिल अन्य साथियो व प्रयोग में लिया गया वाहन के सम्बन्ध में तफतीश जारी है। आरोपी से तफतीश पर उसी रात चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र से एक बोलेरो चोरी करना कबूल किया गया है। आरोपी के खिलाफ अलवर, राजगढ़, जयपुर, महुआ, दौसा, सवाई माधोपुर सहित कई जगह विभिन्न मामले दर्ज हैं।