कार्यालय परियोजना प्रबन्धक, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड सवाई माधोपुर द्वारा सम्पूर्ण जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में रियायती दर पर ऋण उपलब्ध करवाने हेतु साक्षात्कार लिए जाएंगे।
परियोजना प्रबन्धक मीना आर्य ने बताया की वित्तीय वर्ष 2023-24 में रियायती दर पर ऋण उपलब्ध करवाने हेतु अनुसूचित जाति वर्ग/ जनजाति वर्ग/सफाई कर्मी वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए रियायती दर पर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तरीय संवीक्षा समिति के समक्ष अन्य पिछडा वर्ग, सफाई कर्मी वर्ग व दिव्यांगजन वर्ग के दिनांक 13/02/2024 को, अनुसूचित जाति वर्ग के दिनांक 14/02/2024 को तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के दिनांक 15/02/2024 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5. 00 बजे तक आशार्थियों का साक्षात्कार जिला परिषद सवाई माधोपुर सभागार कक्ष में लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया की आशार्थी एक फाईल बनाये जिसमें ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता पास बुक, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाइसेन्स आदि सलंग्न हो, लेकर आये तथा साथ ही मूल दस्तावेज भी लेकर आए। उन्होंने बताया की उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का व्यय निगम कार्यालय द्वारा देय नहीं हैं।