अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर के आदेशानुसार नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर के महत्मा गांधी सेवा प्रेरकों के चयन के लिए 14 सितम्बर से 16 सितम्बर, 2023 तक समिति का गठन किया गया है। चयन समिति में उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी को अध्यक्ष, नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना को सदस्य सचिव, उपखण्ड स्तरीय संयोजक तोताराम खंगार सदस्य, उपखण्ड स्तरीय सहसंयोजक गुरूचरण वाल्मिकी सदस्य तथा शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा नामित मनीष जैन को गैर सरकार सदस्य नियुक्त किया है।
उप जिला कलेक्टर अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि कमेटी के अधिकारियों की अनुपस्थिति में सहयोग के लिए नायब तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी के सहायोग के लिए सहायक अभियंता नगर परिषद नीलम कोठारी को आयुक्त के सहयोग के लिए नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 1 से 20 के साक्षात्कार 14 सितम्बर को, वार्ड नम्बर 21 से 40 तक के साक्षात्कार 15 सितम्बर को एवं वार्ड नम्बर 41 से 60 के साक्षात्कार 16 सितम्बर को पंचायत समिति सभागार में कार्यालय समय पर होंगे।