जयपुर:- कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राकेश कुमार पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा 15 मई से 30 जून 2024 तक विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जयपुर जिले के 25 से अधिक निरीक्षकों द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं के साथ-साथ अनाधिकृत कार्य करने वाली पेस्ट कंट्रोल एजेंसियों की जांच की जा रही है।
जांच के दौरान बिना वैद्य लाइसेन्स कार्य करने वाली पेस्ट कंट्रोल एजेंसियों के विरूद्ध कीटनाशी अधिनियम एवं नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ता जो कि घर, कार्यालय, होटल, रेस्टोरेन्ट, बैंक, स्कूल, सरकारी अथवा निजी संस्थानों में पेस्ट कन्ट्रोल का कार्य कराते हैं, को अवगत कराया जाता है कि पेस्ट कंट्रोल का कार्य लाइसेंसधारी व्यक्तियों या एजेन्सी से ही करवायें।
पाटनी ने बताया कि कार्य कराने से पहले उनसे कृषि विभाग से जारी लाइसेंस की प्रति भी आवश्यक रूप से देखे एवं अनाधिकृत कार्य करने वालों के विरूद्ध कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद मे लिखित अथवा दूरभाष 9414377837 पर सूचित करावे। इस संबंध में विभाग द्वारा पेस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान से भी चर्चा कर सहयोग मांगा है।