स्वराज के 75वें अमृत महोत्सव के तहत 14 अगस्त रविवार को स्वराज 75 अमृत महोत्सव समिति के लोगों ने तिरंगा रैली में आने के लिए बजरिया में मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को पीले चावल बांटे एवं सर्व समाज के लोगों को रैली में आने के निमंत्रण दिया। तिरंगा रैली रविवार को दोपहर 2 बजे से हम्मीर सर्किल चौराहा से ओवरब्रिज, आस्था सर्किल, टोंक रोड़, शर्मा होटल चैराहा, सब्जी मंडी, ट्रक यूनियन चैराहा से पुलिस लाइन, जेल के सामने आकाशवाणी, कलेक्ट्री के सामने होते हुए अंबेडकर सर्किल चौराहा बजरिया तक विराट तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
तिरंगा के अलावा रैली में किसी प्रकार का कोई झंडा या बैनर नहीं रहेगा, रैली में केवल देश भक्ति के गाने देश भक्ति के नारे लगेंगे। रैली का एकत्रीकरण हमीर सर्किल से दशहरा मैदान की तरफ रहेगा, रैली में सबसे आगे भारत माता की झांकी एवं दूसरे नंबर पर 75 मीटर का तिरंगा झंडा पैदल लोगों के साथ रहेगा। अंत में मोटरसाइकिल सवार एवं उनके पीछे दो पहिया वाहन रहेंगे।