जिला कलेक्ट्रेट परिसर में केन्टीन संचालन कार्य के लिए केंटीन किराये पर दी जानी है। जिसके लिए इच्छुक फर्म/व्यक्तियों से 15 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक सामान्य शाखा के कमरा नम्बर 28 में निविदा दरें आमंत्रित की गई है।
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने बताया कि एक फर्म/व्यक्ति द्वारा केवल एक ही निविदा प्रस्तुत की जा सकती है। निविदा उसी दिन अपरान्ह 3 बजे खोली जायेगी। उन्होंने बताया कि निविदा की अनुमानित राशि 160000 रूपये (वार्षिक) है, निविदा के साथ धरोहर राशि 3200 रूपये का बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना आवश्यक है, इसके अभाव में निविदा स्वीकार नहीं की जायेगी। केन्टीन निविदा से संबंधित समस्त शर्ते एवं अन्य जानकारियां वेब साईटwww.sppp.raj.nic.in पर एवं कार्यालय समय में कार्यालय में देखी जा सकती है।