जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता के निर्देशानुसार परिवहन विभाग की टीम ने जिले में बिना लाईसेंस व पंजीयन के चलाए जा रहे 21 ई-रिक्शा संचालकों के चालान काटकर 21 हजार 900 रूपए की जुर्माना राशि वसूल की है।
उन्होंने बताया कि आगामी पखवाड़े में अवैध ई-रिक्शा संचालन पर यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिना लाईसेंस व पंजीयन के ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ एमवीएक्ट के तहत 5 हजार रूपए का चालान किया जाएगा।