भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर परिषद सवाई माधोपुर वार्ड नंबर 33 ठठेरा कुंड, शहर के पार्षद आदिल अली, पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल गुणसारिया, शहर इकाई के सचिव रईस अहमद अंसारी ने प्रेस को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र की जनता को सांप्रदायिकता एवं भ्रष्टाचार से बचाने के लिए नगर परिषद चुनाव में धर्मनिरपेक्षता के सवाल पर हमारी पार्टी सीपीआई ने कांग्रेस के सभापति उम्मीदवार का समर्थन किया था। चूंकि अब कांग्रेस के नगर परिषद सभापति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है जिस पर पार्टी ने विचार किया।
पार्टी के नेताओं ने स्पष्ट किया कि हम धर्मनिरपेक्षता के सवाल पर कांग्रेस के साथ थे लेकिन भ्रष्टाचार के साथ बिल्कूल नहीं है। हमें मालूम है कि नगरपरिषद में भारी भ्रष्टाचार है हमने इसे खत्म करने के लिए ही नगर परिषद में कांग्रेसी सभापति का समर्थन किया था। ऐसे में कांग्रेस भी अब भ्रष्टाचार में लिप्त है। हम नगर परिषद बोर्ड को कहना चाहते है की हम भ्रष्ट कांग्रेस सभापति के खिलाफ है। इस मामले की जांच हो और भ्रष्ट लोगों को कठोर सजा दी जाएं। हम भ्रष्ट लोगों के साथ न होकर सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र की जनता के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में शामिल है।