जिला मुख्यालय पर जलदाय विभाग द्वारा शहर स्थित 72 सीडी स्कूल के पास एवं हरसहाय जी के कटले में वाहन चालकों एवं आमजन को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग द्वारा सड़क के बीच में 10 दिन पहले गड्ढा खोदा गया था, जिसे खुदा हुआ ही छोड़ दिया गया। वार्ड वासियों द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारीयों को कई बार समस्या से अवगत करवाया जा चूका है, लेकिन सड़क के बीच में गड्ढा अभी भी जस का तस बना हुआ है। सड़कों के बीच खुदे हुए यह गड्ढे किसी भी समय दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। जलदाय विभाग की इस अनदेखी लापरवाही को साफ देखा जा सकता है। क्या जलदाय विभाग किसी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है। जलदाय विभाग द्वारा खुदाई करके छोड़े गये इन गड्ढों मे पानी भर जाता है, जिससे रात के समय में गड्ढे में गिरने का खतरा बना रहता है।
साथ ही जलदाय विभाग द्वारा आम जनता को सही समय पर जलापूर्ति भी नहीं की जा रही है। ऐसे में मिश्र मोहल्ला, न्यू मार्केट, डूंगरपाडा, घोसी मोहल्ला एवं गंधी जी की गली के वार्ड वासियों ने बताया कि मात्र 10 से 15 मिनट पानी आता है। लाइट आने के बाद पानी भी चला जाता है । साथ ही बताया कि पीने का पानी भी नहीं आ रहा है। जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराने के बाद भी जलदाय विभाग द्वारा सही समय पर पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। इसके चलते वार्ड वासियों में पानी को लेकर आक्रोश फैलता जा रहा है।