जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, एसपी सुधीर चौधरी ने खंडार विधायक अशोक बैरवा की उपस्थिति में पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं खंडार विधायक ने कोरोना को हराने के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया तथा कहा कि बीमारी से बचाव तभी पूरी तरह से संभव हो पाएंगा जब सरकारी आदेशों एवं मेडिकल प्रोटोकाॅल की पालना की जाए।
कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं खंडार विधायक अशोक बैरवा के साथ हालातों की समीक्षा की तथा लाॅकडाउन की पूरी पालना के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से होम आइसोलेट तथा क्वारंटाईन किए गए लोगों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में लगातार जागरूक किया जाए। बैठक में कलेक्टर, एसपी एवं विधायक अशोक बैरवा ने आवश्यक सामानों की आपूर्ति को लेकर जानकारी ली। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की भी समीक्षा की गई तथा केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे रसद सामग्री जरूरतमंद लोगों तक समय पर पहुंचे इस संबंध में निर्देश दिए। बैठक में बिजली, पानी विभाग के अभियंताओं को समुचित आपूर्ति करने के निदेश दिए। बैठक में सप्लाई चेन बनी रहे के संबंध में भी निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर व एसपी ने अधिकारियों को आवश्यक सामग्री की थोक दुकानों का स्टाॅक चेक करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि कोई भी दुकानदार निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलता पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएं। एसपी ने भी पुलिस अधिकारियों को इस संबध में कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही कहा कि सरकार ने गुटका जर्दा, तंबाकू आदि पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे में जो भी यह सामग्री बेचते पाए जाते है तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएं। बैठक में कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं धर्मगुरूओं के माध्यम से लोगों से आग्रह किया कि परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, रमजान में पूजा एवं इबादत घर पर रहकर ही करें। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने अनुमत गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, उपखंड अधिकारी खंडार रतनलाल अटल, विकास अधिकारी सूबेदार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
क्वारेंटाइन सेंटर का जायजा लियाः- कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी तथा विधायक अशाके बैरवा ने मीना धर्मशाला, चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला आदि स्थानों पर पहुंचकर क्वारेंटाइन सेंटरों का जायजा लिया। यहां विधायक, चौथमाता ट्रस्ट की ओर से की जा रही भोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा बेहतर इंतजामों के लिए भामाशाहों की सराहना की।