राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद के पदाधिकारियों ने संरक्षक अशोक बांठिया और अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को राजस्थान सरकार की ओर से गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनाये जाने पर दुपट्टा पहनाकर और भगवान पार्श्वनाथ की तस्वीर भेंट करते हुए अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सम्पूर्ण जैन समुदाय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि गऊ सेवा के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश मे राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर गौ सेवा का मौका दिया है। हम सभी मिलकर प्रदेश मे गौ सेवा की बेहतरी के लिए मजबूती से आगे बढ़ेंगेl इस दौरान संरक्षक अशोक बांठिया ने बताया कि बाड़मेर विधायक अपनी दैनिक दिनचर्या में सबसे पहले देव दर्शन करने बाद सीधे नन्दी गौशाला पहुंचते है और वहां गौधन की पूजा अर्चना के बाद गौधन को गुड़ चारा खिलाकर ही दिन की शुरुआत करते है फिर आमजन की समस्याओं के समाधान का दौर चलता है।
वहीं अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि विधायक मेवाराम जैन लम्बे समय से गौ सेवा के कार्यों से जुड़े हुए है। उनके द्वारा स्थापित नंदी गौशाला प्रदेश की पहली मॉडल गौशाला है जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है। जननायक अपने भाषणों की तारीफ करते हुए कहते है कि यहां पर तो मेवा राज है जो स्वयं मेहनत कर हाथों – हाथ कम समय में उत्तम गौशाला तैयार करवा दी लेकिन बाकी के जिलों मे मेवाराम जैन को कहां से लाये।
इसलिए गऊ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाकर राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने नन्दी गौशाला का पूरा श्रेय मेवाराम जैन को दिया है। इस अवसर पर जय कुमार जैन, सुरेन्द्र जैन, अभिनन्दन जैन एवं पवन जैन आदि उपस्थित रहे।