जयपुर: जयपुर में एक परिचित युवक द्वारा नाबा*लिग लड़की से रे*प करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वि*रोध करने पर आरोपी ने उसे जा*न से मा*रने की ध*मकी दी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कमेंट कर पोस्ट भी डाल दी। इसके बाद खोह नागोरियान थाने में नाबा*लिग पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच खोह नागोरियान थाना पुलिस के एसएचओ सुरेश कुमार कर रहे हैं।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि खोह नागोरियान निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि उनकी नाबा*लिग बेटी के साथ आरोपी ने रे*प किया। नाबा*लिग बेटी से कुछ समय पहले आरोपी की मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत होने पर आरोपी से परिचय हो गया। आरोप है कि धो*खे से आरोपी परिचित ने उसे मिलने बुलाया। मिलने जाने पर अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। वि*रोध करने पर जा*न से मा*रने की ध*मकी देकर रे*प किया। पुलिस ने पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।