जमील को नहीं लेना पड़ा इलाज के लिए कर्ज। हुआ नि:शुल्क इलाज
सवाई माधोपुर जिले के खैरदा में रहने वाले 65 वर्षीय जमील का कुछ दिनों पूर्व एक्सीडेंट हुआ था। हादसे में उसे भयंकर चोटें आई थी। परिवार जन तुरंत निजि अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें डॉक्टर ने बताया कि मरीज को विभिन्न हड्डियों में फ्रेक्चर हुए हैं और पैर की हड्डी के टुकडे हो गये हैं जिसकी वजह से बड़े ऑपरेशन होंगे जिनमें खर्च अधिक आएगा। खेती बाड़ी का काम करने वाले जमील के परिवार के पास इतना पैसा नहीं था कि वो ऑपरेशन के लिए दे सकें।
पर अस्पताल द्वारा जब उन्हें बताया गया कि जमील व उनका परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पात्र है और उनका इलाज अब बिना किसी खर्च के हो जाएगा। यह सुनकर परिवार ने चैन की सांस ली और बेफिक्र होकर इलाज करवाया। पैर की हड्डियों के टुकडे हो जाने के कारण जमील के पैर का पहले एक्सटर्नल फिक्सेशन किया गया उसके बाद उनके हाथ व पैरों के मल्टीपल ऑपरेशन भी किए गए। अब ऑपरेशन के बाद जीमल पूरी तरह से स्वस्थ है।
परिवार के सदस्यों ने कहा कि अगर नि:शुल्क इलाज ना होता तो हमें बहुत सारा कर्जा लेकर इलाज करवाना पड़ता और इस कर्ज को चुकाने के लिए बहुत परेशानियां झेलनी पड़ती। सरकार और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
बुधवार को तीन स्थानों पर लगेंगे चिरंजीवी शिविर:- मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत जिले में मंगलवार को सवाई माधोपुर में हिम्मतपुरा, बामनवास में गंडाल, बौंली में करेल ग्राम पंचायत में शिविर लगाए गए। जहां इन ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर में फिजिशियन, दंत रोग विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ व नेत्र सहायक द्वारा मरीजों की जांच की गई व परामर्श पश्चात दवाईयां भी दी गई। साथ ही शिविरों में संचारी एवं गैर संचारी रोगों की जांच व उपचार किया गया।
30 साल से अधिक आयु के लोगों की शुगर, बीपी की जांच की गई। गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच भी की गई। शिविर में उपलब्ध चिकित्सकों की सुविधा के साथ ही मरीजों को टेली कंसल्टेंसी के जरिये एसएमएस में बैठे चिकित्सकों का भी परामर्श दिलवाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले शिविरों में चिरंजीवी योजना, मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सिलिकोसिस नियंत्रण कार्यक्रम, ओरल हेल्थ, कुपोषण नियंत्रण, एनिमिया, नेत्र जांच, टीबी जांच आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है।
बुधवार 29 दिसंबर को खंडार खंड के गोठडा, गंगापुर के मोहचा व बामनवास के घुडला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।