भाजपा सवाई माधोपुर विधानसभा जन आक्रोश यात्रा के मीडिया प्रमुख रवि शर्मा ने बताया कि 3 जनवरी को आयोजित होने वाली जन आक्रोश महासभा अपरिहार्य कारणों से अब 7 जनवरी शनिवार को अम्बेडकर सर्किल बजरिया सवाई माधोपुर पर आयोजित होगी।
शर्मा ने बताया कि महासभा में मुख्य वक्ता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहेंगे। महासभा की तैयारी के तहत प्रदेश के निर्देशानुसार 3 जनवरी को दोपहर 1 बजे भाजपा जिला कार्यालय पर आवश्यक बैठक रखी गई हैं।
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सभापति एवं उपसभापति, प्रधान, नेता प्रतिपक्ष एवं उपनेता प्रतिपक्ष जन आकोश यात्रा के जिला संयोजक एवं सहसंयोजक तथा सवाई माधोपुर विधानसभा में रहने वाले जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, सवाई माधोपुर विधानसभा के मोर्चा एवं प्रकोष्ठो के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महामंत्री सवाई माधोपुर विधानसभा जन आक्रोश समिति, सवाई माधोपुर विधानसभा के पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य, उपस्थित रहेंगे।