एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में ‘जनता रसोई’ बनी मददगार
जिले में मददगार साबित हो रही है जनता रसोई, एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में ‘जनता रसोई’ बनी है मददगार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने संभाल रखी है कमान, जनता रसोई के जरिए पुलिस अधिकारी करा रहे जरूरतमन्दों को भोजन, पुलिस थानों के मैस और पुलिस अधिकारियों के घर बन रहा यह भोजन, अभी तक भोजन के 4650 पैकेट पोलिस की ओर से हो चुके हैं वितरित, भामाशाह के सहयोग से भी करीब 14500 पैकेट कराए गए हैं वितरित, आज अष्टमी के अवसर पर वितरित किया हलवा चने का प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घर पर तैयार हुआ हलवा चने का प्रसाद