भारत विकास परिषद कुशालगढ़ द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय महानंदपुर में बीईओ विजय कुमार सांखला, प्रधानाध्यापक रामअवतार अग्रवाल एवं बाबूलाल गुर्जर, शीला गुप्ता, धर्म सिंह माली की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में बच्चों को जर्सी वितरण का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, प्रांतीय प्रभारी जगदीश हेमनानी, शाखा संरक्षक रूप कुमार बिरला, सुरेंद्र कुमार मित्तल, संयोजक विमल चंद जैन एवं गोपाल खंडेलवाल, रिंकू शर्मा, आशीष गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, अंकुश गुप्ता आदि सदस्यों ने भाग लिया। बीईओ और प्रधान अध्यापक द्वारा शाखा के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और आगे भी इसी तरह बच्चों के लिए सहयोग की अपील की।
प्रांतीय प्रभारी द्वारा भारत विकास परिषद के प्रकल्प के बारे में जानकारी दी गई और बच्चों को स्वामी विवेकानंद की जीवनी के बारे में रूप बिरला जी ने जानकारी दी। 12 जनवरी 1985 से विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को जर्सी एवं बिस्कुट वितरित किए गए।
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को गंगापुर सिटी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शाखा द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद स्मारक पर स्वामी विवेकानंद के चित्रपट पर माला पहनाकर एवं फल वितरण के रूप में मनाई जाएगी।