बूंदी: बूंदी जिले की केशोरायल पाटन ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलनगंज में गत गुरूवार को विद्यालय के सभी बच्चों को सर्दी को देखते हुए जर्सियां वितरित की गई। जर्सी वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीईईओ बाबई किशनगोपाल वर्मा रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष सुरेश सैनी ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाध्यापक हंसा जाट, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष किशनलाल मीणा एवं भैरूलाल मीणा उपस्थित रहे।
विद्यालय के अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि भामाशाह संजीव जैन गुड़गांव हरियाणा ने अपनी धर्मपत्नी रेखा जैन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को 90 जर्सियां भेंट की है। हालांकि वे इस कार्यक्रम में स्वयं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं रहे। लेकिन उन्होने वीडिया कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान सभी बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ ने रेखा जैन को जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को जर्सियां वितरित की। जर्सियां प्राप्त कर विद्यालय के सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिलते हुए दिखाई दिये। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक विनोद नागर, छाजूलाल वर्मा, पुखराज सैनी, विशाल गौतम एवं विक्रम चौधरी, कुक कम हेल्पर केशन्ता बाई एवं रा.उ.मा.वि. बाबई के अभिमन्यू सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
कार्यक्रम के दौरान बाबई पीईईओ का कार्यभार सम्भाल रहे उप प्राचार्य किशनगोपाल वर्मा का प्राचार्य पद पर पदोन्नत होने पर साफा बंधवाकर एवं मुंह मीठा करवाकर स्वागत सम्मान किया गया। वर्मा ने इस अवसर पर शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले कार्य के लिए भामाशाह संजीव जैन की प्रशंसा करते हुए सम्मान के लिए विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्यहंसा जाट ने भामाशाह संजीव जैन तथा रेखा जैन का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।