ज्वेलर्स पर ह*मला मामला: दो इनामी गिर:फ्तार
कोटा: ज्वेलर्स पर 50 हजार रुपए की सुपारी देकर ह*मला करने का मामला, पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो इनामी बद*माशों को पकड़ा, आरोपी हरिओम उर्फ नंदू के खिलाफ पूर्व में दर्ज है तीन मामले, दो आरोपियों को पुलिस पूर्व मे कर चुकी है गिर*फ्तार, नौकरों ने ही अपने मालिक पर हमला करने की दी थी सुपारी, एक नौकरी से हटाने को लेकर था नाराज, वहीं दूसरा उधारी चुकाने को लेकर था प्परेशान, इसी दौरान दोनों ने मालिक पर रची थी हमले की साजिश, कैथूनीपोल थाना पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिस जुटी मामले की जांच में।