सवाई माधोपुर जिले में चोरी की वारदात का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिले में लगातार आए दिनों चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला फिर बौंली थाना क्षेत्र के गुडला चंदन गांव में आया है। जहां पर वैष्णव मोहल्ले में गत गुरुवार की रात को चोरों ने मकान के पीछे का जंगल तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
चोरों ने मकान से लाखों रुपए की नकदी, सोना और चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चुरा लिए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआयना किया। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आनंदीलाल वैष्णव के मकान पर गत गुरुवार की रात को चोरों ने पीछे का जंगला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
चोरों ने मकान के अंदर कमरे में रखे हुए बक्से की काटकर एक लाख पचास हजार रुपए की नकदी, करीब पांच लाख के सोने चांदी के जेवरात सहित सामान चुराकर ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा और चोर शंकर भगवान के मंदिर से चांदी का मुकुट और अन्य सामान चोरी कर ले गए।
पीड़ित के भाई विनोद ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई आनंदीलाल परिवार के लोगों के साथ मकान के बाहर सो रहा था। सुबह जब मकान खोला को अंदर की कुंदी लगी हुई मिली। खिड़की से जब अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। मकान के पीछे का जंगला टूटा हुआ मिला। सूचना मिलने पर एसआई धर्मपाल मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।