सवाई माधोपुर जिला प्रमुख सुदामा मीना ने विभिन्न सरकारी स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिनमें मॉडल स्कूल सूरवाल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेलु, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिनोली, सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिनापुर, सेकेंडरी स्कूल उलियाना, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सूरवाल में खेल मैदान का समतलीकरण, वाटर कूलर साइकल स्टैंड के लिए टिन सेड, राजकीय उच्च प्रथमिक विद्यालय सिनोली में एक कमरे के निर्माण और रसोई के लिए 5 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीनापुर में लाइब्रेरी कक्ष के लिए 10 लाख रुपये और राजकीय माध्यमिक विद्यालय उलियाना में विद्यालय भवन मरम्मत के लिए 5 लाख की घोषणा की।
जिला प्रमुख के साथ डिग्गी प्रसाद मीना पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, धर्म सिंह मीणा अध्यक्ष मीना सेवा संस्थान, राजेश पाली सरपंच, कजोड़ मल मीना पूर्व सरपंच बाड़ोलास, धनसिंह मीना, नादान सिंह गुर्जर, जमना लाल शेरपुर, लल्लू सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।