काॅलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के संयुक्त निदेशक (एच.आर.डी.) डाॅ. अंसार अहमद ने 31 अक्टूबर को स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।इस अवसर पर डाॅ. अहमद ने महाविद्यालय की व्यवस्थाओं एवं शिक्षण व्यवस्था का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों तथा छात्राओं से भी चर्चा की।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. मनीषा शर्मा ने डाॅ. अहमद का स्वागत किया एवं महाविद्यालय की आवश्यकताओं के बारे में बताया। छात्रसंघ अध्यक्ष आरती सैनी, महासचिव ज्योति गुर्जर, संयुक्त सचिव पूजा साहू ने नवीन विषय एवं विज्ञान संकाय खुलवाने, रिक्त पदों पर प्राध्यापकों की नियुक्ति करवाने की मांग की।
इस अवसर पर डाॅ. अंसार अहमद ने राष्ट्रीय एकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।