नगरीय विकास विभाग की एमपावर्ड कमेटी की सिफारिशों के तहत राजस्थान में पत्रकारों को दिए जाने वाले भूखंडों को सिर्फ 30 फीसदी दरों पर ही दिए जाएंगे। इसी के अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण ने जयपुर के पत्रकारों से आवेदन आमंत्रित कर लिए हैं । 1 अक्टूबर से आवेदन पत्रों का मिलना शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अभी तक राज्य में पत्रकारों को आरक्षित दरों की 50 फीसदी राशि देनी होती थी। अजयमेरु प्रेस क्लब शीध्र ही अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्रीनिधि।बीटी से मिल कर अजमेर के पत्रकारों को 50 की बजाय 30 फीसदी राशि पर भूखंड देने की मांग करके लागू करने का आग्रह करेगा।