बनास नदी की पुलिया से नीचे गिरा जुगाड़, 2 लोग हुए गंभीर घायल
बनास नदी की पुलिया से नीचे गिरा जुगाड़, 2 लोग हुए गंभीर घायल, जुगाड़ में सवार 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बनास नदी से निकाला बाहर, एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए पहुंचाया जा रहा खंडार सीएचसी, सूचना मिलने पर खंडार थाना पुलिस मौके के लिए हुई रवाना, खंडार थाना क्षेत्र का है मामला, गत एक माह पहले भी गिरा था बनास नदी में टेंपो, जिसमें आधा दर्जन लोग हुए थे घायल और एक लड़की की हुई थी मौत।