जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वृत्त सवाई माधोपुर के अधीन विभिन्न उपखंडों में कार्यरत नंबर 14 तकनीकी कर्मचारी और नंबर 1 कनिष्ठ अभियंता को कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर दंडित किया गया है। अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम सवाई माधोपुर रामखिलाड़ी मीना ने बताया की विभिन्न उपखंडों में कार्यरत 14 नंबर तकनीकी कर्मचारी और 1 नंबर कनिष्ठ अभियंता को कार्य में लापरवाही बरतने में पर निगम द्वारा दंडित किया गया है। उन्होंने बताया की कानाराम कुम्हार कनिष्ठ अभियंता खंडार की 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई।
अमित कुमार फिडर इंचार्ज चितौला व बालेर तकनीकी सहायक द्वितीय खंडार की 2 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। मोहन सिंह माली स्टोर कीपर तकनीकी सहायक द्वितीय खंडार की 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। प्रकाश चंद फिडर इंचार्ज सहायक द्वितीय चौथ का बरवाड़ा की 2 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। सीताराम महावर फिडर इंचार्ज ईसरदा सिटी चौथ का बरवाड़ा सहायक द्वितीय 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई।
महेंद्र कुमार बैरवा फीडर इंचार्ज बंधा तकनीकी सहायक द्वितीय सवाई माधोपुर 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। गोवर्धन सैनी फीडर इंचार्ज करमोदा सहायक द्वितीय मलारना डूंगर 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। वारिस खान फीडर इंचार्ज सूरवाल सिटी सहायक द्वितीय सवाई माधोपुर 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। विनोद कुमार बैरवा फीडर इंचार्ज आलुदा बौंली सहायक द्वितीय 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। गोवर्धन सैनी फीडर इंचार्ज करमोदा मलारना डूंगर सहायक द्वितीय 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई।
लक्ष्मी नारायण मीना फीडर इंचार्ज ओलवाड़ा तकनीकी सहायक द्वितीय सवाई माधोपुर 2 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। महेश प्रजापत फीडर इंचार्ज भूरी पहाड़ी सवाई माधोपुर तकनीकी सहायक 2 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। मनराज मीना फीडर इंचार्ज बसउ कलां तकनीकी सहायक द्वितीय सवाई माधोपुर 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। वेदप्रकाश योगी फीडर इंचार्ज भदलाव सीसीए तृतीय सवाई माधोपुर 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। राहुल मीना फीडर इंचार्ज लहसोड़ा व बहरावण्डा खुर्द तकनीकी सहायक तृतीय खंडार 1 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई।