JVVNL के उड़नदस्ते ने बकायादार व फर्जी घरेलू बिजली मीटर खोले
JVVNL के उड़नदस्ते की छापामार कार्रवाई, बहरावंडा खुर्द कस्बे में बकायादार व फर्जी घरेलू बिजली मीटर खोले, वहीं सर्विस लाईन केबल को किया गया जप्त, मेन खंडार रोड़ पर ले रखें अवैध कनेक्शनों पर लगीं मेन सर्विस लाईन को भी बिजली पोलों से उतारा, बिजली निगम की छापामार कार्रवाई से लोगों में मचा हड़कंप, एक्सईएन के.एल. बड़ोदिया व एस.के. अग्रवाल के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, खंडार उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द कस्बे का है मामला।