भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर वतन फाउंडेशन की ओर से रविवार 15 अक्टूबर 2023 को कलाम रत्न अवार्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति सवाई माधोपुर के सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत टॉपर्स छात्रों को एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर कलम रत्न देकर सम्मान से नवाजा जाएगा।
फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध एडवोकेट विजेंद्र कसाना होंगे तथा अध्यक्षता मुख्य वन एवं संरक्षक पी. कथैरवेल करेंगे। प्रशिक्षु आईएएस यशार्थ शेखर, रणथम्भौर नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर सैयद बलीग अहमद और राजस्थान पुस्तक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम 15 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे रणथम्भौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पुरानी फारेस्ट बुकिंग के पीछे, हाउसिंग बोर्ड रोड़ पर आयोजित किया जाएगा।