दो लोगों को मौ*त के घाट उतारने वाली बाघिन वन विभाग की गिर*फ्त में
सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क से निकली बाघिन को किया ट्रेंकुलाइज, बाघिन को ले जाया गया वापस रणथंभौर नेशनल पार्क, मैन ही*टर बाघिन कनकटी उर्फ अवनी के रूप में हुई बाघिन की पहचान, ऐसे में आद*मखोर बाघिन को छोड़ा जंगल के बीच बने एनक्लोजर में, भीड़ नाका क्षेत्र में बनाया हुआ है वन विभाग का एनक्लोजर, पूर्व में मैन ही*टर टाइगर T-104 को भी रखा गया था इसी एनक्लोजर में, वन विभाग के पास मैन हीट*र बाघिन कनकटी को एनक्लोजर में रखने के सिवा नहीं था कोई उपाय, विगत एक महीने में दो लोगों को मौ*त के घाट उतार चुकी है बाघिन कनकटी।