सवाई माधोपुर: सर्वोच्च न्यायालय के अहम निर्णय की अनुपालना में राजस्थान सरकार द्वारा जारी नवीन विज्ञप्ति राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य (न्यायिक व गैर न्यायिक) एवं जिला उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष व सदस्यों के पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा एवं चयन समिति द्वारा लिए गए साक्षात्कार के उपरान्त वरीयता क्रम में परिणाम जारी हो गया है।
जिसमें सवाई माधोपुर निवासी कन्हैयालाल जोगी का जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग दौसा चेयरमैन पद पर चयन हुआ है। जोगी पूर्व में भी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग एवं संभाग स्तर उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में भी सेवाएं दे चुके हैं। इसके साथ ही साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मे भी सलाहकारी सेवाएं दे चुके हैं। रेलवे में चीफ एल ए के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। जोगी लम्बे समय से कानूनी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।