जयपुर: जयपुर में एक सहकर्मी के महिला से रे*प करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घर छोड़ने के बहाने आरोपी सहकर्मी ने उसे लिफ्ट दी। सुनसान जगह जबरदस्ती का वि*रोध करने पर गा*ली-ग*लौच की। इसके बाद पीड़ित महिला ने कानोता थाने में आरोपी सहकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच ACP (बस्सी) विनय कुमार डीएच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि कानोता की रहने वाली 40 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि वह एक फैक्ट्री में जॉब करती है, उसके साथ ही आरोपी भी जॉब करता है। सहकर्मी होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि 27 फरवरी को शाम फैक्ट्री की छुट्टी होने पर वह घर जाने के लिए निकली थी।
रास्ते में मिले आरोपी सहकर्मी ने उसे घर छोड़ने के लिए कहा। लिफ्ट देने के बहाने उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। रास्ते में सुनसान जगह में आरोपी सहकर्मी ने उसके साथ जबरदस्ती की। वि*रोध करने पर गा*ली-ग*लौच कर धम*काकर आरोपी ने उसके साथ रे*प किया। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। कानोता थाने में पीड़िता ने आरोपी सहकर्मी के खिलाफ रे*प और एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है।