Tuesday , 20 May 2025

करौली की शीला देवी का जीवन हुआ आसान

जिला करौली, तहसील सपोटरा की पंचायत बालोती निवासी शीला देवी के पति रोगग्रस्त होने के कारण अधिकतर बीमार रहते है। पति के बीमार होने की वजह से घर की सारी जिम्मेदारी शीला देवी पर आ गई। वह बड़ी मुश्किल से मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजारा चला पाती है। शीला देवी का एक दिन सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में अपने रिश्तेदार के यहां आना हुआ। जहां पर उसे रिश्तेदारों ने बताया कि राज्य सरकार गरीबों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत कैंपों का आयोजन कर रही है। इस पर शीला देवी भी अपने रिश्तेदार के साथ जनाधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर गंगापुर सिटी तहसील स्तर पर आयोजित महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंची।

 

महंगाई राहत कैंप में कम्प्यूटर ऑपरेटर ने जैसे ही शीला देवी का जनाधार कार्ड नम्बर कम्प्यूटर में फीड किया वैसे ही वह राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में से 7 प्रमुख योजनाओं इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की पात्र मिली। इस पर शिविर प्रभारी ने हाथों-हाथ योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड शीला देवी को प्रदान किए। मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर शीला देवी बहुत प्रसन्न हुई। उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और कहा कि मुख्यमंत्री वास्तव में गरीबों के मसीहा है।

 

Karauli's Sheela Devi's life became easy

 

24 अप्रैल से अब तक 2 लाख 22 हजार 364 लाभार्थी ने 10 प्रमुख योजनाओं में करवाएं 9 लाख 97 हजार 390 पंजीकरण
4 हजार 188 लाभार्थियों ने 10 योजनाओं में कराए 18 हजार 246 पंजीकरण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शनिवार को शाम 4 बजे तक जिले में 4 हजार 188 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन 24 अप्रैल से निरन्तर किया जा रहा है। 40 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 10 एवं नगरीय वार्डाे में 4 मोबाइल शिविर आयोजित किए गए। इनमें 4 हजार 188 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में 3 हजार 435 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया और इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए तथा शहरी क्षेत्रों में 753 परिवारों ने पंजीयन कर इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में 18 हजार 246 मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 3 हजार 129 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 3 हजार 129 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए।

 

इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लिए 1 हजार 362 लाभार्थियों का पंजीयन इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 1 हजार 329 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 425 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 2 हजार 449 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 2 हजार 980 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 1 हजार 178 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 2 हजार 234 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 31 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। जिला कलेक्टर ने बताया कि 24 अप्रैल से 20 मई को शाम 4 बजे तक 2 लाख 22 हजार 364 लाभार्थी ने राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में 9 लाख 97 हजार 390 पंजीकरण करवाएं हैं।

अब यहां लगेंगे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर

जिला कलेक्टर ने बताया कि स्थानीय निकाय नगर परिषद सवाई माधोपुर क्षेत्र के 23 एवं 24 मई को वार्ड नम्बर 36, 37, 38 एवं 39 के महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर (गर्ल्स स्कूल शहर) में प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक किया जाएगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 23 एवं 24 मई को सवाई माधोपुर की अजनोटी, रामडी, चौथ का बरवाड़ा की सारसोप, बौंली की उदगांव, मलारना डूंगर की चांदनहोली, गंगापुर सिटी की मीनापाड़ा, वजीरपुर की सेवा, बामनवास की बिचपुरी-रिवाली एवं खण्डार की खिदरपुर जादौन में महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !