कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का सिक्स सेंस होटल में प्रस्तावित विवाह समारोह
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का सिक्स सेंस होटल में प्रस्तावित विवाह समारोह, आगामी 7 से 9 दिसंबर के बीच दोनों का विवाह चौथ का बरवाड़ा के सिक्स सेंस होटल में होना है प्रस्तावित, आज विवाह समारोह के चलते कुछ लोग मुंबई से पहुंच रहे चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस होटल, मुंबई से चार्टर प्लेन के जरिए जयपुर पहुंचने की है सूचना, जयपुर से सड़क मार्ग से चौथ का बरवाड़ा के सिक्स सेंस होटल पहुंचने की है सूचना, विवाह समारोह को लेकर तैयारियों पर चर्चा करेगी ये टीम, टीम में दोनों के परिजन और इवेंट कंपनी से जुड़े लोगों के शामिल होने की है सूचना, इन लोगों की कुछ ही देर में सिक्स सेंस होटल पहुंचने की है सूचना, जयपुर एयरपोर्ट से करीब एक दर्जन गाड़ियों से सिक्स सेंस होटल पहुंचने की सूचना।