गौवंश की त*स्करी करते दो लोगों को पकड़ा, एक पिकअप जब्त
सवाई माधोपुर: छाण चौकी पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, गौवंश की त*स्करी करते एक पिकअप वाहन किया जब्त, वहीं दो आरोपियों को भी पुलिस ने किया गिर*फ्तार, पिकअप में आधा दर्जन से अधिक भरे हुए थे गौवंश, अंधेरे का फायदा उठाकर खाली दूसरे वाहन को लेकर अन्य आरोपी हुए मौके से फ*रार, छाण चौकी प्रभारी दौलत सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल लोकेश चौधरी मय टीम आरोपियों से कर रही है कड़ी पूछताछ, लाडवन गौशाल खंडार में सुरक्षित छोड़े सभी गौवंशों को, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, बजरंग दल सहित गौरक्षक टीम के सदस्य भी रहे मौजूद।