खंडार थाना पुलिस ने शनिवार को मुखिबर की सुचना पर उक्त प्रकरण में वांछित बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिहं द्वारा जिला में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सुरेन्द्र दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के सुपरविजन में एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण राकेश राजौरा के निर्देशन में गत रविवार को थानाधिकारी थाना खंडार भगवानलाल पुलिस निरीक्षक ने मय जाप्ता के अवैध बजरी खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाना खंडार पर प्रकरण सं0 187/2021 धारा 379,120बी ता0हि0 व 4/21एमएमडीआर एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान राजबब्बर सिंह एएसआई थाना खण्डार द्वारा किया गया । जिसमे दोराने अनुसंधान शनिवार को मुखिबर की इत्तला पर उक्त प्रकरण में वांछित बजरी माफिया शंभूदयाल पुत्र बजरंगलाल निवासी मेई खुर्द थाना खण्डार को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त शंभू गुर्जर के विरूद्ध पूर्व में भी थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 133/12 धारा 147,332,353 आईपीसी, मुकदमा नंबर 183/17 धारा 143,341,323,336,353,427,435 आईपीसी, मकदमा नंबर 140/2018 धारा143,353,379 आईपीसी, मुकदमा नंबर 249/2018 धारा 147,149,353,379 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर चालान न्यायालय में पेश किया गया । अभियुक्त से अन्य आरोपीगनो की पतारसी हेतु न्यायालय में पेश कर 2 दिन रिमाण्ड पर लिया गया है। अभियुक्त से तफ्तीश जारी है।