खण्डार थाना पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पिछले दिनों चोरों ने गोदाम से सबमर्सिबल पम्प सेट की केबल और घर के बाहर खड़ी पिकअप में से तेल चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी विष्णु तेली, बलराम उर्फ बल्लू तेली और सुनील माली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले आरोपियों ने एसआर एजेंसी के गोदाम से सबमर्सिबल पम्प की केबल के 4 बंडल तथा कुंजबिहारी मथुरिया के घर के बाहर खड़ी पिकअप के रस्से काटकर तेल के कार्टून पीपे चोरी किए थे। इससे क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था। एक ही दिन में हुई चोरी की घटनाएं होने पर गुस्साए व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।
ऐसे में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन के बाद थानाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था। व्यापारियों ने ज्ञापन देकर पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके बाद अब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे में ही चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विष्णु तेली, बलराम उर्फ बल्लू तेली निवासी खण्डार को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों से तेल खरीदने वाले आरोपी सुनील माली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में एएसआई महेश्वर लाल, कांस्टेबल विजेंद्र, कांस्टेबल संग्राम, कांस्टेबल जितेंद्र आदि शामिल रहे।