एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने 11 लोगों को दबोचा
सवाई माधोपुर: खंडार थाना पुलिस की एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत करवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने एक्साइज एक्ट में 1 और अन्य मामलों में 10 लोगों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने एक्साइज एक्ट में आरोपी बाबूलाल पुत्र मंशाराम निवासी दौलतपुरा खंडार को किया गिर*फ्तार, इसी प्रकार अन्य मामलों में ललित प्रसाद उर्फ राम प्रसाद पुत्र गंगाधर, कांता देवी पत्नी ललित प्रसाद, कुलदीप माहवर पुत्र किशन लाल, लेखराज महावर समस्त निवासियान बहरावंडा खुर्द खंडार को किया गिर*फ्तार, इसी प्रकार महेंद्र मथुरिया पुत्र प्रेमशंकर और प्रेमशंकर मथुरिया पुत्र रामकिशोर निवासियान तलावड़ा, खंडार को किया गिर*फ्तार, इसी प्रकार मुकेश जांगिड़ पुत्र लवकुश जांगिड़, राजेश जांगिड़ पुत्र लवकुश जांगिड़, विष्णु जांगिड़ पुत्र लवकुश जांगिड़ और लवकुश पिट भोरीलाल समस्त निवासियान तलावड़ा खंडार को किया गिर*फ्तार,