खंडार थाना पुलिस ने अवैध रूप से उगाये हुए गाँजा के 14 पौधों को किया जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। खंडार थानाधिकारी महेश सिंह ने बताया की सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अगरवाला के निर्देशन में एनडीपीएस की कार्रवाई करने हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के निकट सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया की गठित टीम ने रविवार को गश के दौरान बहरावण्डा खुर्द, रास्ता सुमनपुरा की ओर जाते समय रास्ते के बगल मे भंवानी सिंह के फार्म में गाँजा के पौधे अवैध रूप से टमाटर की खेती की मेड पर उगाये हुए दिखाई देने पर खेत की चैकिंग की गई।
चैकिंग करने पर गाँजा के 14 हरे पेड़ मिले। मौके पर खेतों में काम कर रहे खेती का ठेकेदार आरोपी ओमप्रकाश पुत्र अमरलाल निवासी बहरावण्डा खुर्द खंडार जिला सवाई माधोपुर के द्वारा टमाटर की खेती में गाँजा के हरे पेड़ उगाना पाये जाने पर अवैध मादक पदार्थ गाँजा के 14 हरे पेड़ों वजन 07 किलो 140 ग्राम को एनडीपीएस एक्ट में जब्त किया गया।
इसके बाद आरोपी ओमप्रकाश पुत्र अमरलाल निवासी बहरावण्डा खुर्द खंडार जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में खंडार थानाधिकारी महेश सिंह, किशन लाल कांस्टेबल, विजेन्द्र सिंह कांस्टेबल, शेर सिंह कांस्टेबल एवं भागचन्द कांस्टेबल शामिल रहे।