खण्डार थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 81 हजार रुपये जप्त किये है। पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए जिला हाजा में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कार्यवाही के तहत एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं अनिल डोरिया वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक मय जाप्ता मय पाली नाका जाप्ता संयुक्त रूप से की जा रही नाकाबन्दी के दौरान वाहनों की चैकिंग एवं तलाशी करते हुए एक कार अर्टीगा में 81 हजार रूपये मिले चालक जकिर पुत्र साबिर निवासी रसूलाबाद थाना ईसनपुरा जिला अहमदाबाद गुजरात द्वारा अपने वाहन में पाई गई राशि के बारे में कोई संतोषप्रद जबाव नहीं देने एवं राशि संदिग्ध परिस्थितियों में पाई जाने पर नगदी 81000 रूपयों को सीआरपीसी में जप्त किया गया।
इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी दिनेश कुमार, सोहन लाल हैड कांस्टेबल पाली नाका इन्चार्ज, फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक एवं बलराम कांस्टेबल आदि शामिल रहे।