खंडार थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर – ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार विश्नोई ने जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु अभियान चलाया हुआ है। जिस के तहत सुरेन्द्र कुमार दानोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनिल डोरिया वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन मेंभगवानलाल थानाधिकारी खण्डार द्वारा मेघराज हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम द्वारा आज गुरुवार को अवैध बजरी खनन व परिवहन के विरुद्ध कारवाई करते हुए बनास नदी में दबिश दी तो नदी में अवैध बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर – ट्रॉली मिला। ट्रैक्टर चालक पुलिस जाप्ते को देखकर वाहन को छोड़कर भाग गया। अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर – ट्रॉली को सरहद बरनावदा बनास नदी से जप्त किया गया। ट्रैक्टर – ट्रॉली अज्ञात चालक के विरुद्ध आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में थाना खण्डार पर पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में भगवानलाल थानाधिकारी खंडार, मेघराज हेड कांस्टेबल, रामवीर कांस्टेबल एवं बलराम कांस्टेबल शामिल रहे।