खंडार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31 को दबोचा
सवाई माधोपुर: खंडार थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने 31 आरोपियों को किया गिर*फ्तार, पुलिस स्थाई वारण्टी में एक, एक इनामी आरोपी, एक हिस्ट्री*शीटर व एक हा*र्डकोर, 20 गिर*फ्तार वारंटी, 5 चालानशुदा आरोपी और शांति भंग के आरोप में दो लोगों को किया गिर*फ्तार।