सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की खण्डार थाना पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी के मामले में एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने गैस चोरी के आरोपी सियाराम मीना पुत्र रामलाल मीना निवासी महु, सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी किए हुए गैस सिलेंडर को भी बरामद किया है।
खण्डार थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि खण्डार पुलिस के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा खण्डार के बैरना में सिलेंडर चोरी के मामले में आरोपी सियाराम मीना को गिरफ्तार करने और सिलेंडर को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि गत 1 नवंबर 2024 को परिवादी नागाराम गुर्जर निवासी बैरना ने खण्डार थाने पर शिकायत दर्ज कारवाई थी।
जिसमें बताया गया है कि रात को करीब 3 बजे मेरे घर में घुसकर सियाराम मीना और एक अन्य व्यक्ति ने सिलेंडर चोरी कर लिया है। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के बाद आरोपी सियाराम मीना पुत्र रामलाल मीना निवासी महु, सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया गया। इसके साथ ही बैरना के खेतों से अभियुक्त की निशादेही से चोरी किए गये सिलेंडर को बरामद किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में खण्डार थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद, एएसआई दौलत सिंह, कांस्टेबल गजानन्द और मुकेश शामिल रहे।