राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए सवाई माधोपुर निवासी अविनाश सामरिया का आज शुक्रवार को खटीक समाज की ओर से स्वागत किया। समाज के राजेश पहाडिया व नरसी लाल भलवारा ने बताया कि अविनाश ने आरएएस परीक्षा में चयनित होकर समाज का मान बढ़ाया है। इससे समाज के अन्य होनहार बच्चों को भी सीख मिलेगी। अविनाश ने बताया कि वे प्रशासनिक सेवा में जाने में लिए काफी समय से तैयारी कर रहे थे।

पहले प्रयास में असफल होने के बाद दूसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। अविनाश के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक है तथा मां गृहणी है। अविनाश तीन भाईयों में दूसरे नंबर के हैं।