अखिल भारतीय खटीक समाज की ओर से गणेशधाम तिराहे पर बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरूआत में सम्मेलन समिति संरक्षक जगदीश बबेरवाल व अध्यक्ष ओ.पी. नैनीवाल का स्वागत किया गया। कोषाध्यक्ष अशोक नावरिया ने बैठक में उपस्थित लोगों को सम्मेलन में हुई आय-व्यय के बारे में जानकारी दी। इस दौरान समिति संरक्षक व अध्यक्ष ने तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए प्रेस प्रतिनिधियों सहित समाज के लोगों का आभार जताते हुए माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
बैठक में सर्वसम्मति से जिला मुख्यालय पर समाज की बालिकाओं के लिए छात्रावास निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में शेष बची राशि को बालिका छात्रावास निर्माण में खर्च किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर जमीन की तलाश की जा रही है। इससे पूर्व समिति के पदाधिकारियों ने सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेण गणेश जी के मंदिर पहुंचकर गणेशजी को विदा किया। इस अवसर पर बैठक में नरसी लाल भलवारा, रामसहाय छिनवाल, राजेंद्र सामरिया, बाबू लाल खोरवाल, हीरालाल नावरिया, रामसहाय सामरिया, सत्यनारायण नरेनिया, रामकल्याण परिडवाल, राधेश्याम छिनवाल, रामदेव, शंकर नराणिया, मुकेश आर्य, राजू परिडवाल सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।