जिला मुख्यालय पर खेरदा में रेलवे फाटक पर ब्रिज बनने के साथ ही आम लोगों ने अण्डर पास की मांग शुरू कर दी थी। लेकिन पूर्व सरकार के बाद वर्तमान केन्द्र सरकार के दो कार्यकालों के बाद भी खेरदावासियों की मांग पूरी नहीं हो सकी है। आम जन का कहना है कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार के दो कार्यकाल पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही दोनों ही कार्यकाल में स्थानीय सांसद भी भारतीय जनता पार्टी से ही है। लेकिन खेरदा के लोगों की समस्या का समाधान आज तक भी नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि खेरदा में रेलवे लाईन के दोनों ओर रिहायशी काॅलोनियां है। खेरदा ब्रिज बनने के बाद खेरदा फाटक को बन्द कर दिया। ऐसे में लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक ओर से दूसरी ओर जाने में किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। स्कूल के बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी ब्रिज को चढ़कर चक्कर लगाना पड़ता है। खेरदा के लोगों ने बताया कि कई बार मंत्रियों, सांसद एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।