खिरनी पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली किए जब्त
अवैध बजरी परिवहन करते तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्त, बजरी खनन एवं परिवहन की शिकायतों के मिलने के बाद खिरनी पुलिस ने की कार्रवाई, डिडवाड़ी गांव से बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली किए जब्त, बजरी माफियाओं के मौके से फरार होने पर 38 एक्ट में हुई कार्रवाई, वहीं अवैध बजरी परिवहन के लिए पुलिस की रेकी करते दो लोगों को किया गरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से पुलिस एक बोलेरो कार भी की जब्त, ऐसे में अलग-अलग कार्रवाई से बजरी माफियाओं में मचा हडक़ंप, खिरनी चौकी प्रभारी सुरेश चंद चौधरी ने दिया कार्रवाई को अंजाम।